Ghazipur Road Accident: MahaKumbh से लौटते समय हुआ हादसा, सड़क पर बिखरे पड़े थे शव | वनइंडिया हिंदी

2025-01-31 46

Ghazipur Road Accident : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj, Mahakumbh ) से लौट रहे यात्रियों के साथ बड़ा बड़ा हादसा हुआ है. महाकुंभ से लौट रहे यात्रियों से भरी पीकअप को ट्रक ने टक्कर मार दी है. हादसा इतना भीषण है कि मौके पर ही कई लोगों के मारे जाने की सूचना है. मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक इस हादसे में 8 लोग मारे जा चुके हैं. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

#ghazipuraccident #upnews #ghazipurroadaccident #GhazipurAccident

~PR.338~ED.106~HT.334~

Videos similaires